Gold Price Today : सोने में तीन दिन की गिरावट थमी, 10 ग्राम की इतनी कीमत, चांदी के भाव गिरे

Gold Price Today : सोने में तीन दिन की गिरावट थमी, 10 ग्राम की इतनी कीमत, चांदी के भाव गिरे

सोने gold में 3 दिनों day’s से जारी गिरावट मंगलवार को थम गई तथा मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार market में मंगलवार को सोने gold की कीमत मजबूती के साथ 88,790 रुपए rupye प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।चांदी की कीमत 350 रुपए rupye की गिरावट के साथ 98,900 रुपए प्रति किलोग्राम KG रही। सोमवार को चांदी की कीमत 99,250 रुपए प्रति किलोग्राम KG पर बंद हुई थी।

ये भी पढ़ें 👉 खंड शिक्षा अधिकारी पर अभद्रता भरी पोस्ट, बीएसए को भेजी गई मेल में भी गाली-गलौज

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 40 रुपए की तेजी के साथ 88,790 रुपए rupye प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जो पहले 88,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 40 रुपए rupye की तेजी के साथ 88,390 रुपये rupye प्रति 10 ग्राम हो गया।

Gold Price Today
Gold Price Today

वैश्विक बाजारों में अप्रैल डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना gold वायदा 19.30 डॉलर बढ़कर 2,918.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस बीच, हाजिर सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 2,912.43 डॉलर प्रति औंस हो गया।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार प्रतिभागी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों पर नजर बनाए हुए हैं और यह आकलन कर रहे हैं कि निकट भविष्य में शुल्क मामला किस तरह आगे बढ़ेगा। गांधी ने कहा कि वृहद मोर्चे पर, अमेरिकी नौकरी job के अवसर के आंकड़े मंगलवार को जारी किए जाएंगे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join