खंड शिक्षा अधिकारी पर अभद्रता भरी पोस्ट, बीएसए को भेजी गई मेल में भी गाली-गलौज

खंड शिक्षा अधिकारी पर अभद्रता भरी पोस्ट, बीएसए को भेजी गई मेल में भी गाली-गलौज

सहारनपुर: बीईओ BEO (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) पुवांरका जितेंद्र कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्रता भरी पोस्ट विभाग vibhag चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। इतना ही नहीं, बीएसए BSA को बीईओ BEO के खिलाफ भेजी जा रही मेल में भी गाली-गलौज लिखी गई है।दरअसल, जिस आईडी से सोशल मीडिया social media पर पोस्ट post डाली जा रही हैं वह अनुज नाम की है।

ये भी पढ़ें 👉 बडी खबर: संसद में जोरदार तरीके से उठा शिक्षामित्रों और संविदा कर्मियो का मुद्दा, वीडियो देखे

हालांकि विभाग इसे फर्जी आईडी I’d मान रहा है। चर्चा है कि वर्ष 2023 में जितेंद्र कुमार बलियाखेड़ी ब्लॉक के बीईओ BEO थे। उस समय एक शिक्षक ने विभागीय सोशल मीडिया social media ग्रुप group पर उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। विभाग की सख्ती के बाद उक्त शिक्षक ने गलती करना स्वीकार भी कर लिया था। मामले में शिक्षक teacher को निलंबित कर दिया गया था।

खंड शिक्षा अधिकारी पर अभद्रता भरी पोस्ट

उसके बाद से लगातार अनुज नाम की आईडी से सोशल मीडिया social media पर जितेंद्र कुमार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। मामले में जून 2023 में आरोपी के खिलाफ एफआईआर FIR भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस Police अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। हाल ही में उसी आईडी से बीईओ BEO के खिलाफ फिर से कई पोस्ट डाली गई हैं। इसमें गालियों के साथ ही जातीय टिप्पणी भी की गई हैं। मामला विभाग vibhag में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें 👉 माह मार्च, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।

सोशल मीडिया social media पर जिस आईडी ID से पोस्ट डाली जा रही हैं वह आईडी फर्जी प्रतीत होती है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी आईडी ID से ऐसा नहीं करेगा। मामले में एफआईआर FIR दर्ज कराई हुई है, लेकिन पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विभागीय अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है। आरोपी विभाग vibhag की ईमेल आईडी ID पर भी भद्दी पोस्ट भेज रहा है।
– जितेंद्र कुमार, बीईओ, पुवांरका

किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया social media पर बीईओ BEO जितेंद्र कुमार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिली है।
– कोमल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA

Leave a Comment

WhatsApp Group Join