Teacher update: टीचर रात में करेंगे मूल्यांकन तभी 29 मार्च को दे पाएंगे परिणाम

By Jaswant Singh

Published on:

बेसिक शिक्षा विभाग

Teacher update: टीचर रात में करेंगे मूल्यांकन तभी 29 मार्च को दे पाएंगे परिणाम

बस्ती। बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha vibhag ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए परीक्षा Exam और परिणाम घोषित करने का जो कार्यक्रम जारी किया है, उससे शिक्षक teacher परेशानी में पड़ गए हैं।पांच दिन के भीतर उन्हें परीक्षा करवाने के साथ ही मूल्यांकन और रिपोर्ट कार्ड report card तैयार कर 29 मार्च को छात्र-छात्राओं में वितरित कर देना है।ऐसे में शिक्षक teacher कह रहे हैं कि दिन में परीक्षा कराएं और रात में मूल्यांकन, तभी यह काम पूरा हो पाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 अवकाश :दिनांक 15 मार्च को होली का स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने के संबंध में।

बेसिक शिक्षा विभाग
बेसिक शिक्षा विभाग

यूपी बोर्ड परीक्षा Exam अंतिम चरण में है और बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों school में 24 से परीक्षा Exam शुरू होकर 28 मार्च March तक चलेगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। जनपद के 2876 परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पढ़ने वाले 1 से 8 तक के 1.45 लाख Lakh परीक्षार्थी परीक्षा Exam देंगे।

विभाग vibhag की ओर से प्रश्नपत्रों की छपाई के आदेश दे दिए गए हैं। विभाग से मिली जानकारी information के मुताबिक, परिषदीय विद्यालयों vidalaya में दिन में परीक्षा कराने के बाद रात में काॅपियों का मूल्यांकन कर रिपोर्ट कार्ड report card तैयार करेंगे।
कक्षा एक से सात तक की वार्षिक परीक्षा Exam की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांन विद्यालय के अध्यापक करेंगे। जबकि कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर संकुल न्याय पंचायत स्तर के अध्यापक teacher करेंगे। विषयवार अंक रिपोर्ट कार्ड report card पर अंकित करते हुए 29 मार्च March को रिपोर्ट कार्ड report card वितरित किया जाएगा।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```