परिषदीय विद्यालयों के SMC खातों में जारी धनराशि की जानकारी
सम्मानित साथियों
परिषदीय विद्यालयों के SMC खातों में जनपद स्तर द्वारा अद्यतन निम्नलिखित मद की धनराशि की लिमिट जारी की जा चुकी है,
1.माता उन्मुखीकरण हेतु 1500रु०( चयनित PS में )
आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 500रु० ( प्रत्येक UPS+CS में
2.हाउस होल्ड सर्वे हेतु 326रु०( प्रत्येक विद्यालय में)
3.PTM हेतु 250रु० प्रति विद्यालय(समस्त विद्यालय में
4.TLM हेतु 20रु०प्रति छात्र ( समस्त PS+CS में )
5.ECOclub हेतु 1500रु० प्रति विद्यालय (समस्तPS
6.ECO club हेतु 2000रु० प्रति विद्यालय ( समस्त UPS+CS में)
7.प्रत्येक विकास खंड के चयनित विद्यालयों में बाला पेंटिंग हेतु 25000रु०
ये भी पढ़ें 👉 होली के 15 तारीख के अवकाश मामले पर सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने स्पष्टीकरण किया जारी, देखें
कोलोकेटेड आंगनबाड़ी वाले विद्यालयों में से भी कुछ चयनित विद्यालयों में (PS) क्रमांक 08 में विवरण अंकित है –
8.8110रु० लर्निंग कॉर्नर का (अत्यंत न्यून विद्यालयों में)
3000रु० स्टेशनरी हेतु ( ज्यादातर विद्यालयोंं में)
9.5000रु० स्पोर्ट्स सामग्री हेतु ( समस्त PS)
10000रु० स्पोर्ट्स सामग्री हेतु ( समस्त UPS)
10.1000रु० समस्त विद्यालयों में (दिव्यांग छात्रों हेतु TLM)
11.3000रु० राष्ट्रीय आविष्कार हेतु ( चयनित UPS एवं CS में
12.7000रु कोलोकेटेड आंगनबाड़ी वाले चयनित विद्यालयों में, छात्रों की स्टेशनरी हेतु।
13.05रु०प्रति छात्र समस्त विद्यालयों में, 03 रु० child tracking system हेतु, 02रु० प्रति छात्र Udise पर फीडिंग के लिए ( MIS मद के अंतर्गत)
14.11रु० प्रति विद्यालय, समस्त विद्यालयों में, विद्यालय विकास योजना हेतु
15.838रु० प्रति छात्र आउट ऑफ स्कूल छात्रों की स्टेशनरी हेतु, चयनित विद्यालयों में
16.Learning by doing कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विकास खंड के चयनित 02 विद्यालयों में,14480 रु,raw material हेतु, जिन विद्यालयों में पिछले वर्ष भी धनराशि प्रेषित हुई थी
17. पूरे जनपद के केवल 05 चयनित विद्यालयों में 28770रु० tools relimit हेतु
18. समस्त विद्यालयों में अवशेष कंपोजिट ग्रांट की 75% धनराशि, SMC प्रशिक्षण के 1100रु०(अवशेष कंपोजिट ग्रांट भेजते समय 1600रु० सिम के घटाकर एवं जिन विद्यालयों में पूर्व में कोलोकेटेड आंगनबाड़ी स्टेशनरी के 7000रु० नहीं गए थे वहां जोड़कर एवं जहां आंगनबाड़ी नहीं थी परन्तु धनराशि चली गई थी, वहां 7000रु० की धनराशि घटाकर भेजी गई है)
*कहीं भी भ्रमित एवं परेशान होने की आवश्यकता नहीं है साथियों, उपरोक्त विवरण आपके पास समय समय पर एवं ज्यादातर मद की pdf फाइल ग्रुप में प्रेषित की जा चुकी है*
*आपकी सेवा में सदैव तत्पर*
“आपका अपना”
(*अभिषेक सिंह)*
*सिरौलीगौसपुर,बाराबंकी*