होली के बाद 15 मार्च को अवकाश की मांग,शिक्षकों ने सीएम को लिखा पत्र
लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने होली के अगले दिन 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। इसके लिए संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें 👉 Teacher diary 2025: दिनांक 11 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
ये भी पढ़ें 👉 बडी खबर: 15 मार्च को उत्तर प्रदेश के इस जिले में होली का अवकाश हुआ घोषित
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा है कि होली के बाद लोग अपने परिचितों के यहां होली मिलने जाते हैं। वहीं प्रदेश में बहुत से शिक्षक-कर्मचारी अपने मूल स्थान से 400-500 किमी दूर नौकरी करते हैं। जहां से आने-जाने में ही लगभग एक दिन का समय लग जाता है।
ऐसे में शिक्षक-कर्मचारी होली के अगले दिन सुबह 15 मार्च को कार्यालय या विद्यालय नहीं पहुंच पाएंगे। संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा है कि 16 मार्च को रविवार है। ऐसे में बाहर जाने वाले अभिभावक और बच्चे भी वापस नहीं लौट पाएंगे। इसे देखते हुए 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।