शिक्षक की सेवा समाप्ति का नोटिस, होगी एफआईआर

शिक्षक की सेवा समाप्ति का नोटिस, होगी एफआईआर

Hardoi: भर्ती परीक्षा Exam में अनियिमतता में संलिप्त शिक्षक की सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। साथ ही एफआईआर FIR दर्ज कर वेतन, भत्ते आदि की रिकवरी भी की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA विजय प्रताप सिंह ने विकास खंड हरपालपुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय vidalaya पत्थरपुरवा के शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें 👉 आउटसोर्स कर्मियों के लिए सरकार का नया प्लान, वेलफेयर फंड से मिलेगा लाभ

बीएसए BSA का कहना है कि बीईओ BEO ने चार जुलाई, 2023 में पत्र भेजा था। कहा था कि भर्ती परीक्षा Exam में वह अनियमितता में संलिप्त रहे हैं। शिक्षक का असली नाम संजीव कुमार है। दो सदस्यीय कमेटी से जांच की संस्तुति की गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शिक्षक teacher ने आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि बदलवाई।

शिक्षक की सेवा समाप्ति का नोटिस, होगी एफआईआर

जांच के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं रखा। अभिलेख भी नहीं प्रस्तुत किये। असत्य, भ्रामक तथ्यों और कूटरचित अभिलेखों के आधार पर दोषी मिले। 7 सितंबर, 2016 को उक्त शिक्षक teacher की भर्ती हुई थी। नियुक्ति आदेश को निरस्त करते हुए विधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। वेतन, भत्ते आदि की रिकवरी भू-राजस्व की भांति करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। बीएसए BSA का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कराने की जिम्मेदारी हरपालपुर के खंड शिक्षा अधिकारी BEO को सौंपी गई है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join