UP Holi Holidays : UP में होली की 4 दिन की छुट्टी! सरकारी कर्मचारी कैसे ले सकते हैं तीसरी छुट्टी, हॉलिडे कैलेंडर से समझिए 

By Jaswant Singh

Updated on:

UP Holi Holidays

UP Holi Holidays : UP में होली की 4 दिन की छुट्टी! सरकारी कर्मचारी कैसे ले सकते हैं तीसरी छुट्टी, हॉलिडे कैलेंडर से समझिए 

UP Holi Holidays : होली नजदीक आ गई है. ऐसे में होली की छुट्टियों की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं वैसे तो योगी सरकार की ओर से होली को लेकर दो अवकाश घोषित किए गए हैं

ये भी पढ़ें 👉 अवकाश अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर चार दिन की छुट्टी कैसे हो सकती है, तो चलिए आपको समझाते हैं कि सरकारी कर्मचारी कैसे 4 छुट्टियां ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में जाएगा शिक्षामित्रों का प्रस्ताव, कितना बढ़ेगा मानदेय?

होली कब है: सरकार की ओर होली की दो छुट्टियां घोषित की गई हैं 13 मार्च यानी गुरुवार को होलिका दहन के मौके पर सरकारी अवकाश घोषित है तो वहीं 14 मार्च यानी शुक्रवार को होली की परेवा का अवकाश योगी सरकार की ओऱ से घोषित किया गया है।

तीसरा अवकाश कैसे , UP Holi Holidays

तीसरा अवकाश निर्बंधित अवकाश है. 15 मार्च को सरकार की ओऱ से निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश हर सरकारी कर्मचारी को सरकार की ओऱ से दिया जाता है. शर्त यह होती है कि अनुसूची में दी गई निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो छुट्टियों को, जो वह लेना चाहे, उपभोग करने की अनुमति दी जाती है. अगर कर्मचारी इस छुट्टी के लिए आवेदन करते हैं तो यह तीसरा अवकाश उन्हें निर्बंधित अवकाश के रूप में मिल सकता है।

UP Holi Holidays
UP Holi Holidays

चौथी छुट्टी कब

 इसके बाद चौथे अवकाश के रूप में रविवार आ जाएगा इस लिहाज से होली में सरकारी कर्मचारी कुल 4 छुट्टियों का लाभ उठा सकते हैं. सरकार की ओऱ से इस संबंध में पहले ही अवकाश कैलेंडर जारी किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें 👉 UP Weather : होली पर बदलेगा मौसम, 14 मार्च को हल्की बारिश के आसार

ईद की छुट्टी कब है

सरकार की ओऱ से घोषित अवकाश कैलेंडर में ईंद की छुट्टी 31 मार्च को घोषित की गई है. हालांकि इसमें सरकार परिवर्तन कर सकती है. वहीं अगर निर्बंधित अवकाश की बात करें तो इसमें 1 अप्रैल को ईद उल फितर का अवकाश घोषित किया गया है यानी कोई भी सरकारी कर्मचारी 1 अप्रैल को निर्बंधित अवकाश का लाभ उठा सकता है इस लिहाज से ईंद की दो छुट्टियों का लाभ सरकार कर्मचारियों को मिल जाएगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```