आठ साल में 13 शिक्षक बर्खास्त, एक-एक कर सबकी खुली पोल; आखिर ऐसा क्या अपराध किया?, पढ़िए सूचना
उन्नाव। जिला बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अंतर्गत मंगलवार को बांगरमऊ में तैनात शिक्षिका प्राची कटियार को फर्जीवाड़ें में बर्खास्तगी के बाद ही पुराने प्रकरण भी यादों में ताजा हो गए।जिसमें बीते 8 साल के अंदर अब तक प्राची सहित जहां कुल 9 शिक्षकों teacher को फर्जीवाड़े के कारण विभाग vibhag से बाहर की राह बर्खास्तगी करके दिखाई गई।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र करेंगे सीएम योगी से मुलाकात? संदीप सिंह का सामने आया दोहरा व्यवहार
वहीं इसी समयावधि के बीच चार शिक्षक teacher ऐसे भी रहे जिनको बिना सूचना information अनुपस्थिति, दीर्घकालीन गैरहाजिरी के कारण दी गई नोटिसों का जवाब न देने पर परिषदीय बेसिक शिक्षा में कार्य न करने का इच्छुक मानते हुए सेवा समाप्त की गई। इस प्रकार 2017 से अब तक जनपद कुल 13 शिक्षकों teacher पर सेवा समाप्ति व बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा चुकी है।
जिले District में फर्जी अभिलेखों document पर नौकरी job करते पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है। प्राची कटियार से पहले छह शिक्षक ऐसे मिले हैं जिनकी एसआइटी की रिपोर्ट Report के आधार पर सेवा समाप्त की जा चुकी है।
डा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के बीएड सत्र 2004-05 की जारी फर्जी मार्कशीट की जांच की थी तो 19 नवंबर 2017 में औरास ब्लाक के शिक्षक इकबाल, मियागंज ब्लााक में शिक्षक आजाद गुलशन बानों, बीघापुर ब्लाक में जीतेंद्र सिंह, सफीपुर में कंचन यादव और नवाबगंज में यादुवेंद्र सिंह नौकरी job करते मिले थे।साल 2020 तक सभी पर जांच चली और एक-एक कर सभी की सेवा समाप्त हुई और रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 28 मार्च March 2021 को सुमेरपुर ब्लॉक में रहे हरदोई निवासी शिक्षक ओमप्रकाश पर फर्जी अभिलेखों document पर नौकरी job करने का मामला सामने आया था। सेवा समाप्त कर भी रिपोर्ट Report दर्ज कराई गई थी।
इसी प्रकार राम भवन यादव सशि शिवदयाल खेड़ा हिलौली डीएलएड का प्रमाण पत्र गलत था। इनकी तैनाती 2016 में हुई जबकि, फर्जी अभिलेख document के कारण 2021 में सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं राम आशीष यादव सशि रूपपुर चंदेला सफीपुर की भी 2016 में तैनाती के बाद डीएलएड प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। जिसके बाद 2021 को इनकी सेवा भी समाप्त कर दी गई।