School Holidays : जिले में 15 व 28 मार्च की छुट्टी घोषित

By Jaswant Singh

Published on:

School Holidays : जिले में 15 व 28 मार्च की छुट्टी घोषित

कार्यालय आदेश दिनांक-06 मार्च 2025 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बॉदा द्वारा अपने पत्र दिनांक 06.03.2025 के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश 15 मार्च 2025 को होली एवं 28 मार्च 2025 को जमात उल अलविदा का स्थानीय अवकाश घोषित है।

ये भी पढ़ें 👉 UP में संविदाकर्मियों के बाद शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का बढ़ेगा वेतन, अब इतना हो जाएगा मानदेय

किन्तु सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से वर्ष 2025 के अवकाश तालिका में उक्त अवकाश उल्लिखित नही है। उक्त के कम मे जिलाधिकारी महोदय बाँदा द्वारा घोषित 15 मार्च 2025 को होली एवं 28 मार्च 2025 को जमात उल अलविदा का स्थानीय अवकाश को प्रदान किये जाने की मांग की गयी है। 

IMG 20250307 WA0005

उक्तवत सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज महोदय के कार्यालय से निर्गत वर्ष 2025 के अवकाश तालिका के साथ प्रेषित किये गये पत्र पर उनके प्रदत्त निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय के स्तर से स्वीकृत अवकाशो को प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित है।

 जिसके कम मे जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों व सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जिलाधिकारी द्वारा घोषित 15 मार्च 2025 को होली एवं 28 मार्च 2025 को जमात उल अलविदा का स्थानीय अवकाश रहेंगा, तदानुसार संबधित द्वारा उक्त आदेश का अनुपालन कडाई से सुनिश्चित किया जायेगा।

(अव्यक्त राम तिवारी) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```