UP Whether Update: 27 फरवरी से प्रदेश में यू-टर्न लेगा मौसम, लगातार तीन दिन तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Whether Update: 27 फरवरी से प्रदेश में यू-टर्न लेगा मौसम, लगातार तीन दिन तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आने वाले दो दिन यूपी uttar pradesh का मौसम whether सामान्य रहने के बाद बदलने के संकेत है। मौसम विभाग whether department की माने तो 27 फरवरी से आगामी तीन दिनों day’s तक पश्चिमी व पूर्वी यूपी uttar pradesh के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।मंगलवार को ज्यादातर जिलों District के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे मौसम whether साफ बना हुआ है, बुधवार को भी इसी तरह का मौसम whether रहने का अनुमान जताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें 👉 PM Kisan Yojana : PM किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी, मोदी बोले-किसान मेरी प्राथमिकता

मौसम विभाग whether department की माने तो मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों District में मौसम Whether सामान्य रहा। सुबह व शाम हल्की ठंडक के साथ दिन में गर्मी garmi का एहसास हो रहा है। लखनऊ और आस-पास के इलाकों में बुधवार को भी आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव हो सकता है।

मौसम विभाग whether department के अनुसार, 27 फरवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना है। 28 फरवरी व 1 मार्च को पूर्वी यूपी में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए जा रहे है।

ये भी पढ़ें 👉 स्कूल में बेडरूम,तीन अध्यापक सोते मिले, प्रधानाध्यापक के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति, पढ़िए सूचना

 इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंडक बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम whether में बदलाव होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी uttar pradesh में 27 फरवरी से हल्की बारिश Rain के आसार जताए जा रहे है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join