स्कूल में बेडरूम,तीन अध्यापक सोते मिले, प्रधानाध्यापक के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति, पढ़िए सूचना
वाराणसी। हरहुआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय vidalaya पुआरीखुर्द में मंगलवार की दोपहर निरीक्षण करने पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अवाक रह गए। स्कूल के पीछे बने एक कमरे को अध्यापकों teacher ने बेडरूम बना रखा था।
ये भी पढ़ें 👉 इस राज्य में संविदा कर्मचारियों को महाशिवरात्रि का तोहफा, नियमित करने का ऐलान, एक साथ इतने लोगों को मिलेगा लाभ
इसमें तीन अध्यापक सोये थे। बीएसए BSA ने तत्काल प्रभाव से तीनों को निलंबित कर दिया।हरहुआ ब्लॉक के इस स्कूल में बीएसए BSA डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने मंगलवार की दोपहर दो बजे छापा मारा। बीएसए BSA ने बताया कि स्कूल School के पिछले हिस्से की एक कक्षा को साफ-सफाई और पोताई कर सजाया गया था। इसमें जमीन पर एक कालीन और गद्दे-तकिया रखकर डबल बेड बनाया गया था। बगल में एक चारपाई पर इसी तरह सिंगल बेड तैयार किया गया था।
जांच के दौरान बीएसए BSA इस कमरे में पहुंचे तो यहां तीन अध्यापक teacher संतोष कुमार मिश्र, संजय कुमार और गिरीश प्रसाद सोते हुए पाए गए। बीएसए BSA को देखते ही तीनों कमरे से भाग निकले। बीएसए BSA ने बताया कि स्कूल में सोने का कृत्य दंडनीय है, लिहाजा तीनों अध्यापकों teacher को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा विद्यालय vidalaya के एक कमरे में कक्षा दो और चार की पुस्तकों की लगभग 100 प्रतियां पड़ी हुई थीं। बच्चों में नि:शुल्क वितरण को आई इन पुस्तकों को बांटा नहीं गया।
ये भी पढ़ें 👉 सरकार से नाराज शिक्षामित्रों को MLC श्रीचंद शर्मा ने दी बड़ी जानकारी समस्या का होगा समाधान देखें वीडियो