Primary ka master: ट्यूशन न पढ़ने पर शिक्षिका ने छात्रा को पीटा, शिकायत पर प्रधानाचार्य ने पिता से की हाथापाई

Primary ka master: ट्यूशन न पढ़ने पर शिक्षिका ने छात्रा को पीटा, शिकायत पर प्रधानाचार्य ने पिता से की हाथापाई

बरेली में ट्यूशन पढ़ने से इन्कार करने पर इंडो पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ने छात्रा को पीट दिया। छात्रा के एक कान में तेज दर्द और सुनाई न आने की शिकायत है। आरोप है कि छात्रा के पिता स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी ने पिता के साथ भी हाथापाई की। छात्रा के पिता ने बिथरी चैनपुर थाने में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खजुरिया सैदपुर निवासी शिकायतकर्ता अकरम ने बताया कि स्थित इंडो पब्लिक स्कूल में उनकी नौ वर्षीय बेटी माहिरा कक्षा पांच की छात्रा है। प्रधानाचार्य जुल्फिकार, उनकी पत्नी साहनी और शिक्षिका सबनूर छात्र-छात्राओं पर ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाते हैं।

Primary ka master
Primary ka master

ट्यूशन न पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में प्रताड़ित किया जाता है। शिक्षक उन्हें जानबूझकर पीटते हैं। बुधवार को सबनूर ने उनकी बेटी माहिरा समेत अन्य छात्र-छात्राओं पर ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाया। इन्कार करने पर माहिरा सहित कई अन्य छात्र-छात्राओं की पिटाई की।

ये भी पढ़ें 👉 होली से पहले कर्मचारियों का बढ़ेगा 3% महंगाई भत्ता, सरकार इस तारीख को करेगी ऐलान

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र मानदेय को लेकर विपक्ष ने बनाया सरकार पर दवाब! सभापति ने भी संदीप सिंह को दिया यह आदेश

शरीर पर गुम चोटें थप्पड़ की वजह से माहिरा के एक कान में दर्द होने लगा। सुनाई भी कम दे रहा है। उसके शरीर पर गुम चोटें भी आईं। माहिरा ने इस बारे में घर आकर बताया तो वह स्कूल गए। उन्होंने सबनूर की शिकायत की तो प्रधानाचार्य जुल्फिकार और उनकी पत्नी साहनी आग बबूला हो गए। इन लोगों ने उसके साथ भी हाथापाई की।

बेटी की टीसी मांगने पर धक्के देकर स्कूल से निकाल दिया। अकरम की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा है। प्रधानाचार्य ने आरोपों से इन्कार किया है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join