परिषदीय विद्यायों में 22 फरवरी को होगा हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

बेसिक शिक्षा विभाग

परिषदीय विद्यायों में 22 फरवरी को होगा हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, पढ़िए सूचना

लखनऊ: प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों vidalaya मसलन प्राइमरी, अपर प्राइमरी, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 के छात्र-छात्राओं के लेखन कौशल को निखारने एवं उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने के उद्देश्य से 22 फरवरी को ‘हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता’ आयोजित किए जाएंगे।

इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से सभी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों एवं सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA के नाम एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि विकास खण्ड एवं जिले District स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार में आयु या कक्षा class के अनुरूप ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रदान की जाएंगी।

सर्कुलर में कहा गया है कि प्रतियोगिता में कक्षा class 3 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे और इन्हें दो श्रेणियों में बांटा जाएगा। पहला कक्षा 3 से 5 तक की श्रेणी होगी जबकि दूसरा कक्षा 6 से 8 की श्रेणी। 22 फरवरी शनिवार को सभी विद्यालयों vidalaya में शिक्षकों द्वारा कक्षावार विभिन्न शीर्षकों में छात्र-छात्राओं को हिन्दी विषय आधारित हस्तलेखन कार्य कराया जाएगा।

तत्संबंधी श्रेणीवार सुलेख प्रतियोगिता के लिए सामग्री का चयन पाठ्य पुस्तक, प्रिंटरिच सामग्री एवं लाइब्रेरी बुक्स से किया जा सकता है। प्रधानाध्यापक headmaster अथवा वार्डेन द्वारा विद्यालय के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में से श्रेणीवार एक-एक सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा के सुलेख 22 फरवरी को ही संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO को अनिवार्य रूप से भेज दिए जाएंगे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO के निर्देशन में विकासखण्ड के सभी विद्यालयों vidalaya से प्राप्त सुलेख की हिन्दी विषय के एआरपी ARP तथा हिन्दी विषय के वरिष्ठ शिक्षकों (खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO द्वारा संबंधित विकासखण्ड से नामित तीन शिक्षक) द्वारा समीक्षा की जाएगी। प्रत्येक विकासखण्ड से श्रेणीवार तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ सुलेख-प्रतिभागी का चयन किया जाएगा तथा उन्हें विकासखण्ड स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

विकास खण्डों से श्रेणीवार एक-एक सर्वश्रेष्ठ सुलेख (मूल रूप में)/ प्रतिभागी की सूचना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को 24 फरवरी तक भेज दी जाएगी। चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिले स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिले District स्तर चयनित सभी 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप आयु, कक्षानुरूप ज्ञानवर्धक पुस्तक प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```