पकड़ा एमडीएम का राशन, प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला
(सुल्तानपुर)। अमेठी जिले District के रामगंज बाजार के पास शनिवार शाम पुलिस police ने पिकअप पर लदा 24 बोरी सरकारी राशन पकड़ा है। राशन प्राथमिक विद्यालय, जद्दूपुर का बताया जा रहा है। राशन को पुलिस चौकी पर उतरवाकर बीएसए BSA को सूचना information दी गई।
ये भी पढ़ें 👉 अवकाश तालिका में शब-ए-बरात, छठ पूजा पर्व एवं श्रवण क्षेत्र मेला के अवसर पर तीन स्थानीय अवकाश घोषित
शनिवार शाम जद्दूपुर गांव के कोटेदार के यहां से राशन लादकर रामगंज बाजार की तरफ जा रही पिकअप को रास्ते में पुलिस ने रोक लिया। तलाशी लेने पर 10 बोरी चावल और 14 बोरी गेहूं सहित कुल 24 बोरी सरकारी राशन लदा मिला। पूछताछ में चालक ने बताया कि राशन प्राथमिक विद्यालय vidalaya जद्दूपुर का है। पुलिस ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक headmaster अमर बहादुर यादव से संपर्क करना चाहा, तो उनका फोन बंद मिला। इसके बाद पुलिस ने कोटेदार को बुलाकर पूछताछ की। कोटेदार ने बताया कि राशन उसने गोदाम से लदवाया था।
चालक राशन कहां ले जा रहा था।
उसे जानकारी नहीं है। कोटेदार की भूमिका संदिग्ध मिलने पर पुलिस police ने राशन को पुलिस police चौकी रामगंज पर उतरवा कर वाहन के कागजात लेकर छोड़ दिया। खंड शिक्षा अधिकारी BEO भदैंया अरविंद कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रथम दृष्टया कोटेदार की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।
पुलिस ने बीएसए को दी सूचना
एसओ रामगंज आरपी कुशवाहा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को मामले से अवगत कराया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
कराई जाएगी जांच
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी BEO से सूचना मिलने पर प्रधानाध्यापक headmaster अमर बहादुर को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड राज्य की तरह उत्तर प्रदेश में भी शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित किए जाने हेतु ज्ञापन