Basic shiksha news : ऑनलाइन व्यवस्था चरमराने से उपस्थिति नहीं हो रही लॉक
Bareilly। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने शिक्षकों Teacher’s व छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने से शिक्षक Teacher परेशान हैं। शिक्षकों Teacher’s का कहना है कि हर माह विद्यालय vidyalaya की उपस्थिति 21 से 23 तारीख के बीच लॉक करनी होती है। अक्सर इन दिनों पोर्टल Portal गड़बड़ हो जाता है, इससे दिक्कत होती है। सैकड़ों विद्यालय vidyalaya ऐसे हैं जिनकी उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है। अब इन शिक्षकों Teacher को वेतन vetan के लिए कम से कम 4-5 माह का इंतजार करना होगा।