कल लखनऊ में इस शिक्षामित्र को किया जाएगा सम्मानित, देखिए यह आदेश
राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद से उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी (BLO) और बीएलओ सुपरवाइजर को सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में जनपद बस्ती से भी एक बूथ लेवल अधिकारी और एक बीएलओ सुपरवाइजर का चयन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, बस्ती द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पुनरीक्षण–2026 की अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। चयनित अधिकारी 25 जनवरी 2026 को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण–2026 के दौरान बेहतर कार्य प्रदर्शन के आधार पर बूथ लेवल अधिकारी श्री जमीलउल्लाह (बीएलओ/शिक्षामित्र) तथा बीएलओ सुपरवाइजर श्री संजय कुमार शर्मा का नामांकन किया गया है।
निर्देशानुसार दोनों चयनित अधिकारियों को 25 जनवरी 2026 को अपराह्न 1 बजे निर्धारित स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इस संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला प्रशासन का कहना है कि इस सम्मान का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना तथा मतदाता जागरूकता और निर्वाचन कार्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
