स्कूल में सिलेंडर में लगी आग, शिक्षक झुलसा, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पढ़िए सूचना

स्कूल में सिलेंडर में लगी आग, शिक्षक झुलसा, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पढ़िए सूचना

थाना क्षेत्र के लौहरपुरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय vidyalaya में दोपहर के समय उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मिड-डे मील तैयार करने के दौरान रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर Cylinder में अचानक आग लग गई।समय रहते शिक्षक Teacher की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि इस दौरान शिक्षक Teacher की उंगलियां झुलस गईं। 

A scene from 202601221347

विद्यालय की रसोईया राजेश्वरी दोपहर में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान अचानक सिलेंडर cylinder में आग भड़क उठी। आग देखते ही रसोईया ने घबराकर शोर मचाया, जिस पर मौके पर मौजूद शिक्षक Teacher यशपाल सिंह यादव तत्काल रसोईघर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शिक्षक Teacher ने अपनी जान की परवाह किए बिना जलते सिलेंडर cylinder को उठाकर रसोईघर से बाहर फेंक दिया।

इस दौरान उनकी उंगलियां झुलस गईं, लेकिन उनकी तत्परता और साहस से विद्यालय vidyalaya में मौजूद बच्चों और कर्मचारियों karmchariyon की जान बच गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए विद्यालय vidyalaya परिसर में दहशत का माहौल रहा। सूचना मिलने पर विद्यालय vidyalaya स्टाफ stuff ने हालात सामान्य किए। शिक्षक Teacher की बहादुरी की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join