31 जनवरी तक शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा संपत्ति विवरण न देने पर फरवरी में नहीं मिलेगा वेतन

31 जनवरी तक शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा संपत्ति विवरण न देने पर फरवरी में नहीं मिलेगा वेतन

महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी Monica Rani ने सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी चल एवं अचल संपत्ति का विवरण मानव संपदा पोर्टल Manav sampda portel पर 31 जनवरी January तक अनिवार्य रूप से अपलोड upload कर दें।इस संबंध में जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है ।

कि जो कार्मिक निर्धारित तिथि तक संपत्ति विवरण अपलोड नहीं करेंगे, उन्हें जनवरी 2026 का वेतन vetan फरवरी febuary 2026 में भुगतान नहीं किया जाएगा। यह निर्देश मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के 6 जनवरी January के शासनादेश के क्रम में जारी किया गया है। महानिदेशक ने समग्र शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, साक्षरता एवं एससीईआरटी सहित सभी संबंधित विभागों vibhag को नियमित अनुश्रवण करते हुए अपने नियंत्रणाधीन कार्मिकों से समयसीमा के भीतर प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join