उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स कार्मिकों की कबसे शुरू होगी भर्तियां? मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स कार्मिकों की कबसे शुरू होगी भर्तियां? मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

लखनऊ। आउटसोर्स outsource के माध्यम से सरकारी विभागों vibhag में नौकरी job पाने का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ ही आउटसोर्स outsource पर काम कर रहे करीब 4 लाख कर्मचारियों karmchariyon के लिए अच्छी खबर है।प्रबंध निदेशक की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। कार्यालय व्यवस्थित हो जाने के बाद निगम भर्तियां शुरू करने और बढ़े मानदेय mandey का भुगतान कराने की प्रक्रिया में जुटेगा।

सचिवालय प्रशासन विभाग vibhag के प्रमुख सचिव मनीष चौहान के मुताबिक निगम क रजिस्ट्रेशन Ragistration कंपनीज एक्ट में करा लिया गया है। अमृता सोनी को पहले ही निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया जा चुका है। पिकप भवन में निगम का कार्यालय तैयार किया जा रहा है। जल्द ही निगम की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम पिकप भवन कार्यालय से शुरू होगा। आउटसोर्स सेवा निगम गैर लाभकारी संस्था के रूप में संचालित किया जाएगा।

हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath की अध्यक्षता में पिछले वर्ष 2 सितंबर को आयोजित कैबिनेट cabinet की बैठक meeting में निगम के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया था। इसके बाद 20 सितंबर September को निगम के गठन के लिए शासनादेश भी जारी हुआ था। 20 सितंबर September के बाद से ही बेरोजगार युवा भर्तियां शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। विभिन्न विभागों vibhag में आउटसोर्स outsource के माध्यम से कार्यरत करीब 4 लाख लाख कार्मिक भी तभी से बढ़ा मानदेय mandey मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join