स्कूल में समय से पहले हो गई छुट्टी, वीडियो वायरल
वीरापुर। रनिंगंज के प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर में मंगलवार को दोपहर 2:10 बजे छुट्टी कर दी गई। जबकि परिषदीय स्कूलों में छुट्टी का समय दोपहर तीन बजे है। बच्चों के समय से पहले घर पहुंचने पर अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए जांच कराने की मांग की। आरोप है कि शिक्षक देर से आते हैं और जल्दी निकल जाते हैं। स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी शुभम कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।