प्रिंसिपल कक्ष में शिक्षिका की आत्महत्या, दो शिक्षकों पर FIR, स्कूल में मचा हड़कंप
बाराबंकी जिले District के हरख विकासखंड क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय vidyalaya उदवापुर में सहायक अध्यापिका उमा वर्मा (40) द्वारा प्रधानाध्यापक के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में सोमवार Monday को कई नए तथ्य सामने आए हैं।घटना के दो दिन बाद जब स्कूल School खुला तो पूरे मामले की वास्तविक स्थिति जानने के लिए विद्यालय vidyalaya पहुंचकर पड़ताल की गई।
सोमवार को विद्यालय vidyalaya में मात्र 1-2 छात्र मौजूद मिले, जबकि सभी 16 शिक्षक और 5 रसोइया स्टाफ स्कूल में उपस्थित थे। विद्यालय vidyalaya प्रशासन के अनुसार यहां कुल 330 छात्र पंजीकृत हैं। बताया गया कि घटना वाले दिन स्कूल छात्रों और स्टाफ से भरा हुआ था इसके बावजूद शिक्षिका का प्रधानाध्यापक headmaster के कमरे में जाकर फांसी लगाना कई सवाल खड़े करता है, खासकर तब जब कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था।कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अर्पिता ने बताया कि वह अपनी क्लास class में थी तभी एक रसोइया आई और पूछने लगी कि ‘मैडम कहां हैं’ जब देखा गया कि उमा मैडम कुर्सी पर नहीं हैं तो बाहर जाकर देखा गया जहां प्रिंसिपल Principal के कमरे में वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थीं। इसके बाद तुरंत अन्य शिक्षकों Teacher’s और लोगों को सूचना information दी गई। अर्पिता ने भावुक होकर कहा ‘मैडम बहुत अच्छी थीं, हमें सभी को वह अच्छे से पढ़ाती थीं,अब उनकी बहुत याद आ रही है।विद्यालय vidyalaya की शिक्षिका अर्चना वर्मा ने बताया कि उमा वर्मा रोज की तरह स्कूल School आई थीं और सभी के साथ बैठीं थीं। कुछ देर बाद वह टॉयलेट जाने की बात कहकर उठीं और फिर सीधे ऑफिस (प्रधानाध्यापक कक्ष) चली गईं, जहां उन्होंने फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि उमा वर्मा का स्वभाव बहुत अच्छा था और वह सभी से ठीक से बात करती थीं।

बता दें कि मृतका के पति ऋषि वर्मा ने विद्यालय vidyalaya की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सीतावती और सहायक अध्यापक सुशील वर्मा पर मानसिक प्रताड़ना और लगातार टीका-टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। उनकी तहरीर पर पुलिस Police ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। विद्यालय vidyalaya परिसर में हुई इस घटना के बाद शिक्षा विभाग vibhag में भी हड़कंप है और पूरे प्रकरण को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA नवीन कुमार पाठक ने भी घटना अत्यंत दुखद बताते हुए कहां है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है यदि इसमें कोई शिक्षक Teacher दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।