बड़ी खबर: बेसिक के शिक्षामित्रों के तीन महीने के मानदेय बजट को लेकर सुशील यादव जी ने दी यह बड़ी अपडेट
नीचे दी गयी #सूची में जिन #जनपदों से #बेसिक शिक्षा और #समर कैम्प के मानदेय का #उपभोग_प्रमाण_पत्र (UC) निदेशालय नहीं भेजा गया है उन जनपदों के पदाधिकारियों से आग्रह है कि आज ही अपने बीएसए कार्यालय से भेजवाने का कष्ट करें जिससे #बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत #शिक्षामित्रों के #नवम्बर, #दिसम्बर व #जनवरी माह के #मानदेय का बजट शासन से जारी कराया जा सके।
आपका साथी
प्रदेश महामंत्री
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
