UP News : कोर्ट के फैसले से शिक्षकों के BEO बनने का रास्ता साफ

UP News : कोर्ट के फैसले से शिक्षकों के BEO बनने का रास्ता साफ

उन्नाव: खंड शिक्षाधिकारी BEO बनने के लिए लंबे समय से राह देख रहे शिक्षकों Teacher’s को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोर्ट के आदेश के बाद जिले के 6 शिक्षकों के बीईओ BEO बनने का रास्ता साफ हो गया है।इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने पत्र भी जारी किया है। जनपद से शिक्षक अनिल कुमार बाजपेई व स्वदेश कुमार के अलावा चार और भी शिक्षक Teacher इस न्यायिक प्रक्रिया में याची बने थे।

कोर्ट Court के आदेश के बाद सुमेरपुर के तीन, हिलौली के दो शिक्षक और मियागंज के एक शिक्षक को बीईओ BEO बनने का अवसर मिला है। कोर्ट के आदेश को अमल में लाकर बेसिक शिक्षा निदेशक Basic shiksha nirdeshak ने भी आदेश जारी कर दिया है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join