लापरवाही उजागर, 126 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस, पढ़िए पूरी खबर
जिले में बेसिक शिक्षा basic shiksha के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों, साथ ही कक्षा 1 से 8 तक मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों vidyalaya तथा मदरसों में अध्ययनरत बच्चों की अपार आईडी appar ID बनाने को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है।
शासन के स्पष्ट निर्देशों और बार-बार की गई समीक्षा के बावजूद बड़ी संख्या में विद्यालयों vidyalaya द्वारा अब तक विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट नहीं कराई गई है। जांच और समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि बेसिक शिक्षा basic shiksha के अधीन संचालित 79 परिषदीय विद्यालयों vidyalaya तथा बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag से मान्यता प्राप्त 47 निजी विद्यालयों vidyalaya में अपार आईडी के सर्वाधिक प्रकरण लंबित हैं।