परिषदीय स्कूलों में निपुण आंकलन शुरू, टीमों ने किया निरीक्षण, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय स्कूलों में निपुण आंकलन शुरू, टीमों ने किया निरीक्षण, पढ़िए सूचना

बेसिक स्कूलों school में शैक्षणिक गुणवत्ता की परख के लिए शासन के आदेश पर जिले के स्कूलों school में निपुण आंकलन सोमवार से शुरू हो गया है। डायट से प्रशिक्षुओं को निपुण आंकलन के लिए लगाया गया है।1800 से अधिक बच्चों को निपुण आंकलन में शामिल किया जाएगा।

नोडल अधिकारी व डायट प्रवक्ता ने सोमवार को स्कूलों school में पहुंचकर सर्वें कर रही टीमों से जानकारी ली। 28 फरवरी तक स्कूलों school में सर्वें कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के प्राथमिक स्कूलों school में शैक्षणिक गुणवत्त सुधारने के लिए गत माह निपुण एसेसमेंट परीक्षा Exam कराई गई थी इसमें जिले के सभी बेसिक स्कूलों school में शैक्षणिक गुणवत्ता ठीक मिली है।

मगर अब फिर से शासन के आदेश पर स्कूलों school में एक निपुण आंकलन कराया जा रहा है। गणित एवं भाषा के विषयों में बच्चे कितने निपुण हुए हैं इसका पूरा आंकलन होगा। सोमवार से जिले के 600 प्राथमिक स्कूलों school में आंकलन का कराया शुरू करा दिया गया है। नोडल अधिकारी डा. ललित यादव ने बताया कि यह केवल प्राथमिक स्कूलों school में डायट प्रशिक्षुओं के माध्यम से आंकन कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए 50 टीमें लगाई हैं और इसमें डायट के 100 प्रशिक्षु शामिल हैं जो स्कूलों school में जाकर बच्चों से लक्ष्य एप पर सवाल पढ़वाकर उनके जवाब पूछने के बाद एप पर परिणाम तैयार कर रहे हैं।

सोमवार को गुलावठी ब्लॉक के मिट्ठेपुर स्थित प्राथमिक स्कूल School में चल रहे निपुण आंकलन कार्य कानिरीक्षण किया गया तो सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलीं। स्कूलों में 28 फरवरी तक यह सर्वें करा कर परिणाम तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु एक दिन में केवल दो स्कूलों school में सर्वें कर लक्ष्य एप पर फीडिंग करेंगे। प्रशिक्षुओं के मोबाईल में लक्ष्य एप डाउनलोड है और वह उसी पर कार्य करेंगे। शासन की गाइड लाइन के अनुसार सर्वें का कार्य कराया जा रहा है। जिले के सभी ब्लॉकों में प्रशिक्षुओं को लगाया गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```