20 जनवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे अनुसूचित प्राथमिक शिक्षक, पढ़िए पूरी सूचना

20 जनवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे अनुसूचित प्राथमिक शिक्षक, पढ़िए पूरी सूचना

घोसी: अनुसूचित प्राथमिक शिक्षकों Teacher द्वारा आगामी 20 जनवरी January को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ सम्मिलित होकर विधानसभा vidhansabha का घेराव करेगा। इस संबंध में शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक meeting कर रणनीति तैयार की गई और तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।अनुसूचित प्राथमिक शिक्षक संघ Teacher Sangh के प्रदेश संरक्षक सरोज नाथ पाण्डेय ने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सरकार Government द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन है। जिसमें अन्य विभागों vibhag के 26 और संगठन भी जुड़े हुए हैं। घेराव के दौरान प्रत्येक संगठन की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों vidyalaya को आवर्तक अनुदान प्रदान करने के लिए करीब साढ़े तीन दशक से मांग की जा रही है।

इस सम्बन्ध में सरकार Government द्वारा प्रदेश निदेशक समाज कल्याण के माध्यम से जांच व निरीक्षण करा लिया गया है। निदेशालय को अब तक 1627 विद्यालयों vidyalaya की जांच आख्या भेजी जा चुकी है। लेकिन सरकार Government द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण आगामी 20 जनवरी January को विधानसभा vidhansabha का घेराव किया जायेगा।

Read More

UP School Holiday: बड़ी खबर! 23 जनवरी को सभी स्कूल बंद रहेंगे, आदेश जारी

Leave a Comment

WhatsApp Group Join