BLO ड्यूटी रिसीव न करने पर 22 शिक्षक, शिक्षामित्रों को नोटिस, पढ़िए सूचना
प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बाद जिले District में बढ़े बूथों पर काम करने के लिए बीएलओ BLO को तैनात किया गया है। बीएलओ BLO ड्यूटी Duty रिसीव नहीं कर रहे हैं। आदेश जारी होने के बाद तहसीलों से लगातार फोन किया जा रहा है। ड्यूटी रिसीव Duty receive न करने पर तहसीलों ने कार्रवाई के लिए बीएसए BSA को पत्र लिखा। बीएसए BSA ने 22 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को नोटिस जारी कर 2 दिन में ड्यूटी रिसीव न करने पर वेतन vetan रोकने सहित विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को नोटिस notice जारी की है। बढ़े हुए बूथों पर बीएलओ BLO की तैनाती की गई है।
बीएलओ BLO तहसीलों को जाकर ड्यूटी Duty और सामग्री प्राप्त नहीं कर रहे हैं। तहसीलों से लगातार फोन Phone कर सम्पर्क किया जा रहा है। इससे मतदाता सूची अपडेशन का काम प्रभावित हो रहा है। ड्यूटी रिसीव न करने वाले बीएलओ BLO के नाम की सूची बीएसए BSA को भेजकर एसडीएम SDM ने कार्रवाई की संस्तुति की है। बीएसए BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने 22 बीएलओ को नोटिस जारी की है। इसमें शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक शामिल हैं।
बीएसए BSA ने चेतावनी दी है कि 2 दिन में ड्यूटी रिसीव न करने पर उनका जनवरी महीने mahine से अग्रिम आदेशों तक वेतन vetan व मानदेय mandey रोक दिया जाएगा। साथ ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिनको नोटिस जारी की गई है उसमें लखीमपुर, नकहा, बेहजम, बांकेगंज, फूलबेहड़ व पलिया के बीएलओ BLO शामिल हैं। वहीं बताते हैं कि ड्यूटी Duty कटवाने के लिए शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक सोर्स सिफारिशों में जुटे हैं।