परिषदीय शिक्षकों व कर्मियों के वेतन से आयकर कटौती के निर्देश – जनवरी माह के वेतन से आयकर कटौती की तैयारी

परिषदीय शिक्षकों व कर्मियों के वेतन से आयकर कटौती के निर्देश – जनवरी माह के वेतन से आयकर कटौती की तैयारी

फतेहपुर: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में कार्यरत परिषदीय शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों karmchariyon के लिए आयकर कटौती के विभाग vibhag ने निर्देश जारी कर दिए हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को निर्देश दिए हैं कि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए आयकर कटौती के दायरे में आने वाले शिक्षकों Teacher के जनवरी माह mahine के वेतन vetan से आयकर कटौती की जाएगी।सभी बीईओ BEO को पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया गया है कि आयकर की गणना करते समय मार्च March 2025 से फरवरी 2026 तक प्राप्त वेतन, बोनस 53 से 55 प्रतिशत तथा 55 से 58 प्रतिशत तक भुगतान किया गया महंगाई भत्ता DA, साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त अन्य समस्त अवशेष धनराशि को कुल आय में सम्मिलित किया जाएगा।

सार्वजनिक अवकाश लिस्ट 2026 कार्यालय जिलाधिकारी गोरखपुर

वित्त एवं लेखाधिकारी ने निर्देशित किया है कि आयकर नियमों के अंतर्गत निर्धारित गणना प्रपत्र पर आयकर की गणना कराई जाए और आगणन प्रपत्र प्राप्त किया जाए। जिन शिक्षकों Teacher व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों karmchariyon की कर योग्य आय 12 लाख lakh रुपये तक है, उन्हें आयकर कटौती से मुक्त रखा जाएगा, जबकि इससे अधिक आय वाले कर्मचारियों karmchariyon के वेतन vetan से जनवरी में आयकर की कटौती की जाएगी। –

Leave a Comment

WhatsApp Group Join