निलंबित शिक्षिका ने नहीं दिया जवाब, भेजेंगे रिमाइंडर, पढ़िए सूचना

निलंबित शिक्षिका ने नहीं दिया जवाब, भेजेंगे रिमाइंडर, पढ़िए सूचना

हरदोई: कम्पोजिट विद्यालय vidyalaya नैरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के बाद आगे की कार्रवाई अटक गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO के आरोप पत्र का शिक्षिका ने कोई ावाब नहीं दिया है। अब उसे पुन: आरोप पत्र का रिमाइंडर Remainder भेजा जाएगा।बीआरसी BRC पर तैनात खंड शिक्षा अधिकारी BEO ब्रजेश त्रिपाठी ने नैरा के संविलियन विद्यालय vidyalaya का निरीक्षण किया था। यहाँ तैनात प्रभारी प्रधानाध्यपिका दीपिका तिवारी नुपस्थिति मिली थीं। इसके बाद बीईओ BEO की आख्या पर बीएसए BSA ने सितंबर महीने के पहले हफ्ते में निलंबन आदेश जारी किया है। जारी आदेश में बीईओ BEO के निरीक्षण का उल्लेख करते हुए कहा था कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका दीपिका तिवारी बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गईं।

एकल स्कूलों को भेजे गए शिक्षक, सरप्लस के हटाए गए, पढ़िए सूचना

उपस्थिति रजिस्टर Attendance Ragister पर उनके अग्रिम हस्ताक्षर भी बने पाए गए। इसके अलावा प्रधानाध्यपिका पर आरोप है कि वह विद्यालय vidyalaya के सभी अभिलेख अपने साथ लखनऊ स्थित घर में रखती है। विद्यालय vidyalaya कभी कभार ही आने की शिकायतें भी अक्सर मिलती थीं। विद्यालय vidyalaya परिसर में अव्यवस्थाओ के साथ ही गंदगी भी पायी गयी। इन आरोपो की जांच भरखनी के खंड शिक्षा अधिकारी BEO क़ो सौपी गयी। बीईओ BEO भरखनी का कहना है कि एक बार आरोप पत्र दिया जा चुका है।

अभी आरोपित हेडटीचर headteacher की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। चुनावी ड्यूटी में व्यस्तता रही। एक-दो दिन में पुन: आरोपपत्र भेजकर जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। 55 महीने तक निलंबित रह चुका शिक्षक हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में निलंबन के नाम पर भी खेल चल रहा है। कुछ महीने पहले हरियांवा ब्लाक के एक शिक्षक Teacher का करीब 55 महीने तक निलंबित बने रहने का खुलासा हुआ था। इस मामले में जिलाधिकारी DM अनुनय झा के दखल के बाद जांच व कार्रवाई पूरी हुई। चर्चा है कि बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के जिम्मेदार निलंबन के मामलों की जांच करने में हीलाहवाली करते हैं। जांच अधिकारियों की लापरवाही से विभागीय कामकाज भी प्रभावित होता है। इससे शिक्षकों Teacher में मनमानी को बढ़ावा मिलता है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join