शिक्षामित्रों द्वारा लक्ष्य के 50 फीसदी भी चिन्हाकन कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका, पढ़िए सूचना
देवरिया: नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले District में 15 वर्ष Year से अधिक आयु के असाक्षकों का उल्लास एप Ullas Apps पर चिन्हाकन करने में 9 विकास खण्ड फिसड्डी हैं। इनमें कई विकास खण्डों में सर्वेयर के रूप में नामित शिक्षामित्रों shikshamitro द्वारा लक्ष्य के 50 फीसदी भी चिन्हाकन कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है।ऐसे में बीएसए BSA 15 जनवरी January तक लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ें निर्देश दिए हैं। केन्द्र सरकार Central Government द्वारा 15 वर्ष year से अधिक आयु के असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम वर्ष year 2022- 23 से शुरू किया गया है। इसके पहले 2021- 22 में यह योजना yojna पढ़ना- लिखना अभियान के नाम से संचालित होती थी।
अभियान के तहत वर्ष 2025- 26 में 19089 हजार असाक्षरों को चिन्हित कर उन्हे साक्षर बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत दिसम्बर December माह mahine तक 12,380 असाक्षरों को साक्षर बनाए जाने के लिए चिन्हित किया जा चुका है। इनमें विभिन्न 9 विकास खण्डों की प्रगति बेहद खराब हैं। इनमें कई विकास खण्डों के शिक्षामित्रों shikshamitro द्वारा लक्ष्य के 50 फीसदी भी चिन्हाकन कार्य नहीं किया गया है। जिन विकास खण्डों की प्रगति बेहद खराब है उसमें देवरिया एवं बरहज नगर क्षेत्र, सलेमपुर, देवरिया सदर, बरहज, भटनी, रुद्रपुर, तरकुलवा एवं बैतालपुर विकास खण्ड शामिल है।
इनमें दोनों नगर क्षेत्रों की प्रगति आठ फीसदी से भी कम है। वहीं सलेमपुर, देवरिया सदर, बरहज व भटनी की प्रगति 50 फीसदी से भी कम है। असाक्षरों को कराया जाएगा अक्षर व संख्या का ज्ञान नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत के चिन्हित किए जाने वाले असाक्षरों का विवरण उल्लास एप्प Ullas Apps पर भरा जाएगा। जिसके बाद वालंटियर असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए उन्हे संख्या व अक्षर का ज्ञान कराएंगे और उसके बाद परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में उनकी परीक्षा Exam आयोजित की जाएगी। जिसमें पास होने वाले वालों को नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल School (एनआईओएस) NIOS द्वारा प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।