उत्तर प्रदेश में इस साल परिषदीय स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी होने के बाद, होली-दिवाली और बसंत पंचमी पर बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश में इस साल परिषदीय स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी होने के बाद, होली-दिवाली और बसंत पंचमी पर बड़ा फैसला

रामपुर। बेसिक शिक्षा परिषद Basic shiksha parishad ने परिषदीय व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों vidyalaya में नए साल 2026 की छुट्टियों Holiday का कैलेंडर calendar जारी कर दिया है।इस बार 23 जनवरी January को वसंत पंचमी Basant Panchami की भी छुट्टी अलग होगी जो पिछले साल समायोजित कर दी गई थी। हालांकि, होली Holi और दिवाली Diwali की छुट्टियों के बीच में एक-एक दिन विद्यालय vidyalaya खुलेंगे। परिषद की ओर से जारी कैलेंडर Calendar के अनुसार होलिका दहन Holika Dahan का अवकाश 2 मार्च और होली का 4 मार्च को है। पर, 3 मार्च मंगलवार को विद्यालय vidyalaya खोला जाएगा।

UP SIR 2026 Voter List: एसआईआर 2026 वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें? जानिए इस बेवसाइट से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं आप

ऐसे ही नरक चतुर्दशी व दीपावली Dipawali की छुट्टी 8 नवंबर को, गोवर्धन पूजा 9 को और भैया दूज व चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी 11 नवंबर November को है। पर, 10 नवंबर मंगलवार को विद्यालय vidyalaya खुलेंगे।परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार हरितालिका तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी या ललई छठ, जिउतिया या अहोई अष्टमी का अवकाश शिक्षिकाओं व पितृ विसर्जन की छुट्टी शिक्षक-शिक्षिका दोनों को देय होगी।

गर्मी Garmi की छुट्टियां Holiday 20 मई से 15 जून तक और जाड़े की छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होंगी। गर्मी व जाड़े में मौसम whether में बदलाव के मद्देनजर सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यालय के समय में आवश्यकतानुसार बदलाव किया जा सकेगा। डीएम DM की ओर से दिए जाने वाले अवकाश देय होंगे। गर्मी में स्कूलों School में इंटरवल 10.30 से 11 बजे तक और जाड़े में 12 से 12.30 बजे तक होगा। वहीं, गर्मी Garmi में कक्षाएं class सुबह आठ से 2 बजे तक और जाड़े में सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेंगी।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join