तीन हजार शिक्षक कराएंगे बोर्ड परीक्षाएं, पढ़िए पूरी खबर
यूपी बोर्ड परीक्षा Exam में करीब 3 हजार शिक्षकों Teacher को कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसमें करीब एक हजार शिक्षकों Teacher की डिमांड बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag से की गई है, जबकि बाकी शिक्षक माध्यमिक शिक्षा विभाग madhymik shiksha vibhag के लगाए जाएंगे।18 फरवरी से यूपी बोर्ड up board की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। 12 मार्च तक परीक्षाएं Exam चलेंगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग vibhag की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा से लेकर नकलविहीन परीक्षा Exam संपन्न कराने के लिए हरसंभव इंतजाम किए जा रहे हैं। जिले District में 68 परीक्षा Exam केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 51049 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
वहीं, नकलविहीन परीक्षा Exam कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जा रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag से भी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी Duty के लिए शिक्षकों teacher की मांग की गई है। डीआईओएस DIOS डा. प्रवेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग shiksha vibhag के राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों के 2 हजार से अधिक शिक्षकों teacher को कक्ष निरीक्षक बनाया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag से शिक्षकों teacher की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा Exam पूरी तरह से नकलविहीन होगी। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे। परीक्षा Exam केंद्रों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी, जबकि उड़नदस्ता, सचल दल और मजिस्ट्रेट भी औचक छापेमारी करेंगे। इस बीच किसी भी परीक्षा Exam केंद्र पर गड़बड़ी मिली, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों से शिक्षकों teacher के संबंध में जानकारी information मांगी गई है।