UP के इन जिलों में होगी बारिश, बदलेगा मौसम, IMD का अलर्ट जारी

UP के इन जिलों में होगी बारिश, बदलेगा मौसम, IMD का अलर्ट जारी

यूपी up में ठंड winter का असर लगातार बढ़ रहा है। अब बीते दो दिनों days यूपी में गलन भरी ठंड देखने को मिली है। अब इसी बीच यूपी UP के मौसम whether को लेकर मौसम विभाग whether department ने पूर्वानुमान जारी किया है।मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों day’s में प्रदेश (UP Weather Forecast) के कई जिलों District में बारिश Rain देखने को मिल सकती है, जिसके लिए आईएमडी IMD ने अलर्ट alert जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं यूपी up के मौसम के बारे में।

यूपी Uttar Pradesh में सर्दी का दौर जारी है। दिसंबर December का महीना बीतने में बस कुछ ही घंटे शेष है और ऐसे में प्रदेश (Weather in UP) में कोहरे और गलन भरी ठंड देखने को मिल रही है। मौसम विभाग whether department ने प्रदेश Pradesh के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी IMD के अनुसार यूपी के कई राज्यों State में कड़ाके की ठंड winter के बीच बारिश के आसार जताए गए हैं। आइए खबर मे जानते हैं यूपी UP के मौसम whether से जुड़े अपडेट के बारे में।

बीते दिनों कहां रहा सबसे ठंडा मौसम

बीते दिनों कानपूर (kanpur ka mausam) शहर में 4.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।यहां बीते दिनों day’s सबसे ठंडा मौसम whether रहा है। वहीं, घने कोहरे के चलते प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद और सहारनपुर में विजिबलिटी बेहद कम रही है। इस दौरान हमीरपुर में 20 मीटर विजिबलिटी रही है और अमेठी, अलीगढ़, झांसी, फतेहपुर आदि में 50 मीटर विजिबलिटी रिकॉर्ड की गई है।

अगले चार दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग whether department ने पूर्वानुमान जारी किया है कि यूपी (UP Ka Mausam) में अगले चार दिनों day’s में दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री का इजाफा हो सकता है और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री का इजाफा हो सकता है। यूपी Uttar Pradesh में पश्चिचमी विक्षोभ के प्रभाव से कल नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के 17 जिलों District में बूंदाबांदी के आसार हैं। आईएमडी IMD ने यूपी UP के 37 जिलों District के लिए घने कोहरे (Fog Alert In UP) को लेकर ऑरेंज अलर्ट Alert जारी किया है। हालांकि आज 31 दिसंबर को 17 जिलों District में दिन के तापमान में भारी गिरावट को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join