शिक्षक ने अपने पैसे से स्कूली बच्चों में बांटे गर्म कपड़े
बलिया: नगर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कमला नेहरु पर बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster कार्यरत आनन्द प्रताप वर्मा ने बुधवार को अपने निजी खर्चे से बीएसए BSA मनीष कुमार सिंह तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO के देख-रेख में स्कूली बच्चों को स्वेटर, टोपी और ड्रेस उपलब्ध कराया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को ठंड winter से राहत दिलाने के लिए यह सामाग्री दी गई ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान दिखे। बताया कि विद्यालय vidyalaya में अध्ययनरत सभी बच्चों को पूरे वर्ष कॉपी-पेन और जरूरत की सामाग्री उपलब्ध कराई जाती है। शिक्षक Teacher का यह कार्य देख लोग कहते दिखे कि कुछ अच्छा करने के लिए बड़ी सोच और विज़न ज़रूरी है, जो पैसों से ज़्यादा अहम है।
पैसा एक साधन है, जो बुनियादी ज़रूरतें पूरी करता है, लेकिन असली बदलाव और सफलता के लिए लक्ष्य, सही दिशा, ईमानदारी और दूसरों की मदद करने की भावना होनी चाहिए।