बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में कल और परसों का रहेगा अवकाश, बीएसए साहब का आदेश जारी

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में कल और परसों का रहेगा अवकाश, बीएसए साहब का आदेश जारी

कार्यालय आदेश-
जनपद में अत्यधिक ठण्ड / शीतलहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी, महोदय के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 तक के संचालित समस्त परिषदीय सी०बी०एस०ई० एवं आई०सी० एस०ई० व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु दिनांक 26.12.2025 एवं 27.12.2025 को अवकाश रहेगा एवं विभागीय निर्देशानुसार पूर्व प्रधानामंत्री एवं भारत रत्न स्व० अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म जयन्ती / जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर दिनांक 25.12.2025 को समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

ये भी पढ़ें 👉 Basic Teacher के लिए बड़ी राहत, शासन ने ग्रेच्युटी को लेकर जारी किया अहम आदेश

ये भी पढ़ें 👉 school Holidays : दिनांक 26 तक जनपद में रहेगा अवकाश

जिसमें जनपद के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-8 के विद्यार्थियों के माध्य “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता (अधिकतम 1000 शब्द सीमा के अन्तर्गत) का आयोजन किया जायेगा। उक्त विद्यालयों में कार्यरत समस्त शैक्षिक एवं गैरशैक्षिक कर्मी विद्यालय में उपस्थित होकर विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों यथा जीरो पावर्टी सर्वे, अपार आई०डी०, यू-डायस, एस०आई०आर०, निपुण आकलन रणनीति, अभिभावक जागरूकता सहित अन्य आवश्यक विभागीय दिशा-निर्देशानुसार कार्यों को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेंगे। अतः उपरोक्त के कम में समस्त संबंधित को निर्देशित किया जाता है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

photo 6226661758760323885 y

Leave a Comment

WhatsApp Group Join