UP के 1260 विद्यालयों को मिली सौगात, बच्चों को मिलेंगे स्कूल बैंड और यूनिफॉर्म
लखनऊ। प्रदेश Pradesh के 1260 उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidyalaya में अब स्कूल बैंड और बैंड यूनिफार्म uniform उपलब्ध कराए जाएंगे। इन विद्यालयों में 250 से अधिक विद्यार्थियों students का नामांकन है। हर चयनित विद्यालय को दो सेट स्कूल बैंड दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक छात्र व छात्रा को बैंड यूनिफार्म uniform के दो सेट मिलेंगे।इसके लिए सरकार Government ने बजट budget भी जारी कर दिया है। स्कूल बैंड के लिए 378 लाख रुपये और बैंड यूनिफार्म uniform के लिए 478 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रति विद्यालय स्कूल बैंड के लिए 30 हजार रुपये और प्रत्येक विद्यार्थी के लिए बैंड यूनिफार्म पर 2 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले बैंड और यूनिफार्म Uniform की खरीद की जाए।
स्कूल बैंड का उपयोग प्रार्थना सभा, राष्ट्रीय पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, मार्च पास्ट, खेल गतिविधियों, स्काउट-गाइड और एनसीसी जैसी गतिविधियों में किया जाएगा।