PRIMARY KA MASTER: स्कूल के प्रबंधक से 8000 की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

By Jaswant Singh

Published on:

 PRIMARY KA MASTER: स्कूल के प्रबंधक से 8000 की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

वायरल सीएम सिटी गोरखपुर में खुलेआम चल रहा है रिश्वतखोरी का धंधा , उधारी के बहाने विकास भवन के ए ई दिनदहाड़े अपने आफिस में गिन रहे हैं रिश्वत की रकम 

इसका सज्ञान करने के बाद करते हैं कहते उधार वापस प्राप्त किया हूं

एई बैजनाथ सिंह विधायक निधि और सासंद निधि में 5 फ़ीसदी की रकम बतौर रिश्वत लेते हैं। 

सीएम के जीरो भष्ट्राचार के मुहिम मामले को पलीता लगा रहे हैं बैजनाथ सिंह स्कूल के प्रबंधक से 8000 की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल 

आफिस में रिश्वत लेकर काम पूरा हो जाने का दिया आश्वासन बैजनाथ सिंह के भ्रष्टाचार से गोरखपुर की जनता परेशान। रिश्वत का वीडियो वायरल होने के बाद बैजनाथ सिंह पर कार्यवाई की मांग।

इस वीडियो की जांच होनी चाहिए अभी सही है। तो इनके पटल पर जितने भी कार्य हुए उसकी जांच होना चाहिए।

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```