फर्जी सहायक अध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढ़िए सूचना

फर्जी सहायक अध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढ़िए सूचना

एका ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल सुनारी की सहायक अध्यापिका सरिता कुमारी द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी job प्राप्त करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने उनका टीईटी TET 2013 का प्रमाण पत्र कूटरचित (जाली) पाए जाने के बाद उनकी सेवाएं पहले ही समाप्त कर दी थी, अब बीईओ BEO ने एका थाने में फर्जी सहायक अध्यापिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।सहायक अध्यापिका सरिता कुमारी की वर्ष 2015 में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में नियुक्ति हुई थी। विभागीय अधिकारियों ने सहायक अध्यापिका के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन रिपोर्ट report में शैक्षिक अभिलेख सही पाए गए।

ये भी पढ़ें 👉 Viral Video: जब SIR फॉर्म भरवाने गए BLO का अम्मा से पड़ गया पाला, सवाल-जवाब सुन खिल उठे यूजर्स; देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें 👉 SIR के लिए 2003 की वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, ऐसे लगाएं पता, झट से मिल जाएगा नाम

इसके बाद एक व्यक्ति ने बीएसए BSA से शिकायत की, कि सहायक अध्यापिका का टीईटी 2013 का प्रमाण पत्र कूटरचित (जाली) है। बीएसए BSA ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके प्रमाण पत्र और अंकतालिका का दोबारा से सत्यापन कराया। जांच रिपोर्ट report में पाया गया कि उसका टीईटी TET अंकतालिका और प्रमाण पत्र फर्जी है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join