Viral Video : बेटा पैसे नहीं लेंगे…’, ई-रिक्शा वाले ने छात्राओं से किराया लेने से किया मना, कही दिल छू लेने वाली बात, Viral Video देख यूजर्स ने किया सलाम
motional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक साधारण-सा ई-रिक्शा चालक अपनी असाधारण सोच और बड़े दिल की वजह से लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि कुछ छात्राएं रिक्शे से उतरने के बाद किराया देना चाहती हैं, लेकिन रिक्शा चालक बड़े ही सौम्य स्वर में कहता है— “बेटा, आपसे पैसे नहीं लेंगे… आप पढ़-लिखकर आगे बढ़ो, यही मेरे लिए सबसे बड़ा किराया है।”
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
https://x.com/KreatelyMedia/status/1991761262867608010?s=20
दरियादिली को सलाम कर रहे यूजर्स
ई-रिक्शा चालक कहता है – स्कूली बच्चियों से पैसे लेना हमारे रूल के खिलाफ है। हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ वाले सोच को पक्षधर हैं। पीएम मोदी जब राशन मुफ्त कर सकते हैं तो क्या हम बच्चियों के भविष्य के लिए सेवा मुफ्त नहीं कर सकते। आप पढ़-लिखकर कल को बड़े अधिकारी बन जाओगे तो हमें भी गर्व होगा।
चालक की यह बात न केवल वहां मौजूद लोगों का दिल छू लेती है, बल्कि वीडियो देखने वाले हजारों यूजर्स भी उसकी दरियादिली को सलाम कर रहे हैं। किसी ने उसे “सच्चा हीरो” कहा, तो किसी ने लिखा “देश इन्हीं जैसे लोगों की वजह से खूबसूरत है।”
वीडियो में मौजूद छात्राएं भी उसकी इस उदारता से प्रभावित नजर आती हैं। वे बार-बार किराया देने की कोशिश करती हैं, लेकिन चालक मुस्कुराते हुए मना कर देता है। उसकी आंखों में एक अभिभावक जैसी ममत्व भरी चमक दिखाई देती है, मानो वह हर छात्रा को अपनी बेटी समझकर समर्थन दे रहा हो।