UP SIR में लगे लेखपाल के बाद एक BLO ने भी जान दी, बोला-SDM-BDO का था दबाव; VIDEO वायरल

UP SIR में लगे लेखपाल के बाद एक BLO ने भी जान दी, बोला-SDM-BDO का था दबाव; VIDEO वायरल

UP एसआईआर में लगे एक और बीएलओ ने जहर खाकर जान दे दी। वायरल वीडियो में बीएलओ एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल के दबाव में जहर खाने की बात कहता देखा जा रहा है। इससे पहले फतेहपुर में SIR में लगाए गए लेखपाल ने अपनी शादी से एक दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी थी।

नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

👇👇

यूपी में मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान यानी SIR में लगाए गए फतेहपुर के लेखपाल सुसाइड के बाद अब गोंडा जिले में एक बीएलओ की जहर खाने से मौत हो गई। मंगलवार शाम लखनऊ में इलाज के दौरान बीएलओ की मौत हो गई। घटना को लेकर वायरल वीडियो में बीएलओ एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल पर दबाव डालने की बात कह रहा था। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बीएलओ की मौत पर डीएम प्रियंका निरंजन ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने मामले की जांच का जिम्मेदारी सीआरओ को दी है। इससे पहले फतेहपुर में SIR में लगाए गए लेखपाल ने अपनी शादी से एक दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी थी।

जौनपुर जनपद के थाना सरायख्याजा निवासी विपिन यादव पुत्र सुरेश चन्द्र यादव की तैनाती नवाबगंज क्षेत्र के जैतपुर प्राथमिक विद्यालय में 2024 में सहायक अध्यापक के रूप में हुई थी। मनकापुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण में मतदेय स्थल संख्या 326-प्राथमिक पाठशाला खेमपुर पर विपिन की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगी थी। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह 7:30 बजे वह घर से निकले और रास्ते में उनकी तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों व साथी शिक्षकों ने एक निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से इलाज के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भेजा दिया गया। जहां इलाज के दौरान शाम को विपिन ने दम तोड़ दिया।

डीएम पहुंचीं मेडिकल कॉलेज, ली जानकारी मामले की जानकारी होने पर डीएम प्रियंका निरंजन खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने वहां चिकित्सकों से बीएलओ के इलाज संबंधित जानकारी ली। हालत को देखते हुए एसडीएम सदर व नायब तहसीलदार नबाबगंज को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भी भेजा। वहीं मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से भी तीन डाक्टरों की टीम बीएलओ के साथ एम्बुलेंस से लखनऊ गई ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join