गुरु तेज़ बहादुर शहीद दिवस पर 24 नवंबर की छुट्टी रहेंगी या 25 नवंबर की? शिक्षक साथी दूर करें अपना कन्फ्यूजन

गुरु तेज़ बहादुर शहीद दिवस पर 24 नवंबर की छुट्टी रहेंगी या 25 नवंबर की? शिक्षक साथी दूर करें अपना कन्फ्यूजन

नमस्कार दोस्तों कुछ शिक्षक साथी कन्फ्यूजन में हैं की 24 नवंबर की छुट्टी रहेंगी की 25 नवंबर की तो हम आपको बता दें कि आप नीचे आदेश देख सकते हैं पहले तो अवकाश तालिका में 24 नवंबर की छुट्टी ही दी गई थी तथा पहले चौबीस नवंबर की छुट्टी ही थी लेकिन शासन ने इसमें संशोधन करते हुए 24 की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है यानी चौबीस नवंबर की छुट्टी नहीं रहेंगी पच्चीस नवंबर की रहेंगी और चौबीस नवंबर को स्कूल खुलेंगे!

ये भी पढ़ें 👉 मातृत्व अवकाश को छोड़कर शिक्षकों के सभी अवकाश निरस्त

IMG 20251122 133256 904

Leave a Comment

WhatsApp Group Join