Shikshamitra latest news : शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़े नहीं तो संघर्ष होगा: निर्मल
श्रीवस्ती: प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ teacher sangh श्रावस्ती की एक बैठक गिलौला में हुई। बैठक में मानदेय mandey वृद्धि पर बातचीत की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मानदेय न बढ़ाने पर संघर्ष किया जाएगा।बैठक meeting में जिलाध्यक्ष निर्मल शुक्ल ने कहा कि शिक्षा मित्रों shikshamitro की समस्या पर प्रदेश सरकार government ध्यान नहीं दे रही है।
Shikshamitra latest news
शिक्षा मित्र 2017 से मात्र 10 हजार रुपए पर कार्य कर रहे हैं जो जीविकोपार्जन के लिए पर्याप्त नहीं है। महंगाई के दौर में सरकार government को शिक्षा मित्रों shikshamitro की समस्याओं का स्थाई निदान करना चाहिए। पिछले दिनों ट्रांसफर का शासनादेश तो जारी हुआ है, परन्तु उस पर अभी तक आगे कोई कार्य नहीं हुआ है जिससे यह प्रक्रिया भी रुकी है।
जिलाध्यक्ष ने उपस्थित शिक्षामित्रों shikshamitro का आह्वान किया कि सभी अपने दायित्व और अधिकार के प्रति सजग रहें। प्रदेश संगठन हम सभी के लिए सरकार government से समस्या का समाधान कराने के लिए संपर्क में है। प्रदेश संगठन से जो भी सूचना या निर्देश मिलेगा उसी के अनुसार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र shikshamitra प्राथमिक स्कूल School और गांव के बीच में सेतु की तरह कार्य करते रहें जिससे विद्यालय vidalaya में जन सहभागिता से अभिभावक और विद्यालय vidalaya का संबंध और मजबूत हो।