School Holidays: गंगा मेला को लेकर प्रशासन का आदेश कक्षा एक से 12 वीं तक सभी विद्यालयों का अवकाश रहेगा।

School Holidays: गंगा मेला को लेकर प्रशासन का आदेश कक्षा एक से 12 वीं तक सभी विद्यालयों का अवकाश रहेगा।

हापुड़: कार्तिक पूर्णिमा kartik purnima मेले को लेकर प्रशासन द्वारा कक्षा एक से 12 वीं तक सभी विद्यालयों vidyalaya का अवकाश Holiday कर दिया गया है। बीएसए BSA रीतु तोमर ने बताया कि मेले के चलते डीएम DM द्वारा कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालय तीन एवं 4 नवंबर November को बंद close रहेंगे।आदेश में कह गया कि इस दौरान किसी ने भी नियमों को तोड़ा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि मेले में अगले तीन दिन भारी भीड़ रहेगी। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन इस तरह का निर्णय प्रत्येक वर्ष लेता है।

अध्यापिका और रसोइयों के बीच हुई मारपीट के बाद अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव के साथ मारपीट का वीडियो वायरल और वास्तविक सच्चाई बताते हुए वीडियो आया सामने

Leave a Comment

WhatsApp Group Join