स्कूल में घुस शिक्षिका और बच्चे को पीटा, केस दर्ज

स्कूल में घुस शिक्षिका और बच्चे को पीटा, केस दर्ज

बहराइच, । एक प्राथमिक स्कूल में तैनात सहायक शिक्षका का अपने पति से अलगाव है। युवती मायके में अपने बच्चे के साथ रहकर स्कूल आ जा रही है। पति ने सोमवार को विद्यालय में घुस मां बेटे के साथ मारपीट की और रजिस्टर फाड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गोंडा जिले के नवाबगंज थाने के मंहगूपुर निवासनी अंकिता पांडेय की शादी विशेश्वरगंज थाने के कंछर पुरैना मोड़ निवासी रवि प्रकाश पांडेय पुत्र वंशराज के साथ हुई है। अंकिता विशेश्वरगंज थाने के प्राथमिक विद्यालय डोलकुंआ में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात है। पति पत्नी के बीच अनबन चल रही है। पूर्व में वह पति पर एफआईआर दर्ज करा चुकी है। इसी सोमवार को जब बह अपने बच्चे के साथ

ड्यूटी पर थी। उनके पति ने उन्हे व बच्चे को पीटा। रजिस्टर फाड़ दिया। पीड़िता ने इस मामले में थानेमे नामजद तहरीर देकर प्राथमिक दर्ज कराई गई है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join