CTET परीक्षा की तारीख हुई जारी, यहां जानिए कब है एग्जाम, पढ़िए सूचना

CTET परीक्षा की तारीख हुई जारी, यहां जानिए कब है एग्जाम, पढ़िए सूचना

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तारीख की घोषणा कर दी गई है। CTET परीक्षा exam 8 फरवरी, 2026 को आयोजित होने वाली है। CTET देशभर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।में कहा गया है- “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड madhyamik Shiksha board 08 फरवरी, 2026 (रविवार) को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का 21वां संस्करण (पेपर- I और पेपर- II) आयोजित करेगा। यह परीक्षा Exam देशभर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा exam शहर और महत्वपूर्ण तिथियों dates के विवरण वाला विस्तृत सूचना बुलेटिन शीघ्र ही CTET की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा और इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त वेबसाइट website से ही सूचना information बुलेटिन डाउनलोड download करें और आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET वेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन online apply करना होगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join