UP Whether update: उत्तर प्रदेश में पडने वाली है कड़ाके की ठंड, चारों तरफ फैला धुंध, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
यूपी up के मौसम whether में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों District में बीते दो दिनों day’s से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल आया है। दीवाली diwali पर भारी आतिशबाजी की वजह से गाजियाबाद और नोएडा सहित कई जिलों District में एयर क़्वालिटी इंडेक्स बढ़ने से हवाओं में जहर घुल गया है।जिसके चलते AQI का स्तर बढ़ गया है। नतीजन कई जिलों District में सुबह के वक्त धुंध भी दिखाई दे रही है।
सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं
मौसम जानकारों whether information कि माने तो आज यूपी UP के पूर्वी और पश्चिमी (UP Weather Today) दोनों ही संभाग के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं। पूरे दिन इन जिलों में मौसम whether सामान्य रहेगा। कल यानि 23 अक्टूबर October को भी मौसम whether ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है जबकि 24 अक्टूबर से यूपी UP के अलग-अलग जिलों District में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र whether centre के मुताबिक आज राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध दिखाई देगी। दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ रहेगा। नोएडा में आज भी मौसम whether सामान्य ही रहेगा। हालांकि एयर क़्वालिटी इंडेक्स बढ़ने के कारण सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों को समस्या हो सकती है।




