बेसिक शिक्षा विभाग ने बोनस और DA का भुगतान से शिक्षकों में हर्ष

बेसिक शिक्षा विभाग ने बोनस और DA का भुगतान से शिक्षकों में हर्ष

सिद्धार्थनगर: शिक्षा विभाग shiksha vibhag के लेखा विभाग ने शासनादेश जारी होने के 24 घंटे के अन्दर सबसे पहले बोनस Bonus के साथ समस्त शिक्षकों Teacher का 01 जुलाई 2025 से बढ़ी हुई दर से डीए DA के बकाया का भुगतान करके सूबे में रिकॉर्ड बनाया है।जिससे शिक्षकों Teacher में हर्ष है,बोनस bonus के साथ सबसे पहले डीए DA भुगतान करने की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर शिक्षकों Teacher ने लेखा अधिकारी अभिनय कुमार सिंह और उनके कार्यालय कर्मियों को शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी है।

प्रदेश Pradesh में जैसे ही बोनस bonus और 01 मई 2025 से 03% डीए DA बढ़ने का शासनादेश जारी हुआ तो प्रदेश Pradesh के अति पिछड़े जनपद सिद्धार्थनगर में वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनय कुमार सिंह के नेतृत्व में लेखा कार्यालय के कर्मियों ने बोनस Bonus के साथ 01 मई 2025 से 03% डीए DA के बकाया का प्रदेश Pradesh में सबसे भुगतान करके पूरे सूबे में रिकॉर्ड बनाया है। नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनय कुमार सिंह द्वारा प्रत्येक माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान, वेतन विसंगति का समाधान, एनपीएस nps और जीपीएफ कटौती सहित अवशेष देयकों का समय सेभुगतान करने का भी शिक्षकों Teacher ने सराहा । पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ Teacher Sangh के जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र और महामंत्री कलीमुल्लाह के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट कर इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उन्हें तथा उनके कर्मियों को बधाई दी है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join