Contract Employees News Today: इस राज्य में संविदा कर्मचारियों के लिए डबल इंजन की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नियमितीकरण का इंतजार कर रहे कर्मचारियों की हो गई असली दीपावली

Contract Employees News Today: इस राज्य में संविदा कर्मचारियों के लिए डबल इंजन की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नियमितीकरण का इंतजार कर रहे कर्मचारियों की हो गई असली दीपावली

देहरादून: दिवाली Diwali के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार modi Government ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते DA में बढ़ोतरी करते हुए बड़ी सौगात दी है। सरकार ने 3 प्रतिशत DA बढ़ाते हुए 58 प्रतिशत की दर से भुगतान किया।सभी कर्मचारियों karmchariyon को सैलरी बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ दिवाली Diwali से पहले ही कर दी गई थी। वहीं, अब राज्यों की सरकार Government ने भी अपने अधिनस्त कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के साथ महंगाई भत्ता DA भुगतान करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार Government ने संविदा कर्मचारियों karmchariyon को बड़ी सौगात दी है।

Contract Employees News Today

Contract Employees News Today उत्तराखंड सरकार Government ने रोडवेज दीवाली Diwali पर नियमित कर्मचारियों karmchariyon को 6908 रुपए का बोनस bonus देने का फैसला किया है। विशेष श्रेणी, संविदा और तकनीकी कर्मचारियों को बोनस bonus के भी रूप में 1184 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। प्रोत्साहन राशि के लिए किलोमीटर और ड्यूटी दिवस की शर्तें भी पूरी करनी होगी। महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन मेहरा ने बताया कि रोडवेज में करीब 2 हजार नियमित कर्मचारी हैं, सभी को इस बार 6908 रुपये का बोनस bonus दिया जाएगा। इसके अलावा विशेष श्रेणी, संविदा और तकनीकी कर्मचारियों karmchariyon को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

प्रोत्साहन राशि के लिए संविदा और विशेष श्रेणी के ड्राइवर और कंडक्टरों को वर्ष 2024-25 में मैदानी रूट पर 56000, पर्वतीय रूट पर 36000 और मिश्रित पर 46000 किलोमीटर होने चाहिए। तकनीकी कर्मचारियों karmchariyon के 240 ड्यूटी दिवस होने चाहिए। कहा कि ड्राइवर-कंडक्टर का अवधि में कोई बिना टिकट प्रकरण, भ्रष्टाचार और दुर्घटना का मामला नहीं होना चाहिए। सभी शर्तें पूरी करने के बाद ही प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join