मानव संपदा पोर्टल से होगा शिक्षकों एवं कर्मचारियों के अवशेष वेतन का भुगतान
प्रयागराज। राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों vidyalaya में कार्यरत शिक्षकों Teacher और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों karmchariyon के अवशेष वेतन व अन्य भुगतानों का निस्तारण मानव संपदा पोर्टल Manav sampda portel के एरियर मॉड्यूल के माध्यम से होगा।
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अर्थ-1 अनुभाग की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशालय की ओर से बताया कि इस संबंध में एक अगस्त, 20 अगस्त और 17 सितंबर September को भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद अब तक केवल 32 जिला विद्यालय निरीक्षक और सात मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ही एल-1 व एल-2 स्तर पर पोर्टल Portal पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर पाए हैं
इस स्थिति को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने खेदजनक करार देते हुए निर्देश दिया है कि शेष सभी अधिकारी एक सप्ताह week के भीतर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इसकी सूचना information ईमेल के माध्यम से निदेशालय को अनिवार्य रूप से भेजी जाए। शिक्षा निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि मानव संपदा पोर्टल Manav sampda portel पर पंजीकरण के बाद फ्लो चार्ट में दर्शित प्रक्रिया के अनुसार प्रकरणों का त्वरित निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। निदेशालय ने संकेत दिए हैं कि निर्धारित समय सीमा में प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की संस्तुति भी की जा सकती है।




