69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी इस साल नहीं मनाएंगे दिवाली, पढ़िए सूचना
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती shikshak Bharti के आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने अभी तक न्याय ना मिल पाने के कारण दिवाली Dipawali ना मनाने का फैसला लिया है। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार Government पर हीलाहवाली का आरोप लगाया है। साथ ही 28 अक्तूबर October को सुप्रीम कोर्ट SC में होने वाली सुनवाई में याची लाभदेने की मांग की है।
पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल से अभ्यर्थियों का दीपावली Dipawali का त्यौहार festival खराब जा रहा है। भर्ती में हुई आरक्षण में गड़बड़ी की वजह से वे नौकरी job’s पाने से वंचित हैं और न्याय पाने के लिए हाईकोर्ट HC से लेकर सुप्रीम कोर्ट SC तक लड़ रहे हैं।




